विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2019

सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना के दौरान भारतीय परिवार के 3 सदस्यों की मौत, एक घायल

चार सदस्यों का परिवार तीर्थयात्रा के लिए अपनी कार में जेद्दाह से मदीना जा रहा था.

सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना के दौरान भारतीय परिवार के 3 सदस्यों की मौत, एक घायल
दुर्घटना में घायल हुए सैयद इस्माइल का इलाज चल रहा है.
हैदराबाद:

सऊदी अरब में एक सड़क दुर्घटना में शुक्रवार-शनिवार की आधी रात को  हैदराबाद के रहने वाले एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.  यह घटना तब घटी जब चार सदस्यों का परिवार तीर्थयात्रा के लिए अपनी कार में जेद्दाह से मदीना जा रहा था. इस घटना में पति सैयद ज़ैनुल आबिदीन, पत्नी सैयद आतिया बानू और उनके बेटे सैयद मुर्तुज़ा की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा सैयद इस्माइल गंभीर रूप से घायल हो गया.  इस्माइल का सऊदी अरब के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

गहरी खाई में बस गिरने से 6 की मौत, 39 घायल

सैयद ज़ैनुल आबिदीन के बहनोई अली मिया ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास और भारत सरकार से अंतिम संस्कार के लिए उनके  शव वापस हैदराबाद भेजने में मदद करने का अनुरोध किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा, "सभी हैदराबाद में मुशीराबाद के मूल निवासी थे. सैयद ज़ैनुल आबिदीन पिछले 40 साल से सऊदी अरब में काम कर रहे थे. वह जेद्दाह में अपने परिवार के साथ रहते हैं. हम सऊदी अरब में भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार से शवों के अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद वापस भेजने में मदद करने का  अनुरोध करते हैं. '' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com