EXCLUSIVE: Thousands of Pakistanis flee to Khost (Afghanistan) to save themselves from attacks carried out by Pak Army and Air Force on them pic.twitter.com/aCDadOFCoF
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
एनआईए ने खबर दी है कि पाकिस्तानी सेना और वायुसेना के हमले की वजह से हजारे पाकिस्तानी पश्तून जान बचाने के लिए अफगानिस्तान के खोश्त भाग गए. अफगानिस्तान पहुंचे ऐसे ही एक पाकिस्तानी पश्तून कहते हैं, 'पाकिस्तानी सरकार ने बिना किसी चेतावनी के अचानक ही हमारे इलाके में बम बरसाने शुरू कर दिए. हमें यह भी नहीं बताया गया कि हम क्या करें और जाएं कहां.'ANI EXCLUSIVE: Thousands of Pakistani Pashtuns fled to Khost (Afghanistan) after Pakistani Army and Air Force carried out attack on them pic.twitter.com/duLGNhhNxU
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
All of a sudden Pak Govt bombarded our place without any warning. We weren't told what to do & where to go: Pakistani Pashtun in Afghanistan pic.twitter.com/6in8A6aMC2
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
उनका आरोप है कि पाकिस्तान किसी न किसी बहाने से हमें तबाह करने में लगा हुआ है. उनका कहना है कि लगातार हमलों की वजह से न केवल उनकी जिंदगी, बल्कि संपत्ति और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है. एएनआई से बातचीत में एक अन्य पश्तून कहते हैं कि तालिबान को खत्म करने के बहाने पाकिस्तानी सेना अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को तबाह कर दे रहे हैं. वह कहते हैं, 'जो चल तक नहीं सकते थे, उन्हें भी अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. सीमा पार करने के दौरान किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा यह मैं बता भी नहीं सकता.'
On the pretext of being after Taliban, the Pak Army destroyed everything that came their way: Pakistani Pashtun in Afghanistan pic.twitter.com/CVxzBEvX4Y
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
वहीं एक अन्य शरणार्थी ने पाकिस्तान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए एक कहा, 'सभी जानते हैं कि ये कथित आतंकी कहां छिपे हैं और ऑपरेट कर रहे हैं. वे इस्लामाबाद और कराची में छिपे हुए हैं.'
Everyone know where the so-called terrorists are hiding and operating. They are hiding in Islamabad and Karachi: Pak Pashtun in Afghanistan pic.twitter.com/cAYwKo7Wn0
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
वह कहते हैं कि पाकिस्तान कभी अमेरिका से तो कभी पड़ोसियों से लड़ता है. हम वजीरिस्तान के लोग कभी आतंकियों के पक्षधर नहीं रहे हैं. हमने कभी उनको शरण नहीं दी. हम किसी तरह की आतंकी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते. इसके बावजूद पिछले चालीस साल से हमारे ऊपर यह जंग थोपी हुई है.
देखें वीडियो-
#WATCH : Thousands of Pakistanis fled to Khost, Afghanistan after Pakistani Army and Air Force carried out attack on them (ANI Exclusive). pic.twitter.com/6yfVfRFJfu
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
#WATCH: Exclusive visuals of Pakistani Pashtuns,who sought shelter in Khost,Afghanistan after Pak Army &Air Force carried out attack on them pic.twitter.com/LQfQ6PGpBo
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं