विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

धमाकों के बीच भी यूक्रेन में लोग बुक कर रहे हैं होटल, वजह ऐसी जो दिल छू लेगी

रूस के हमलों के बाद पूरा यूक्रेन (Ukraine) लगभग तबाही की कगार पर खड़ा है. यूक्रेन के ज्यादातर रिहायशी इलाके धमाकों की भयंकर आवाजों से गूंज रहे हैं. ऐसे में वहां फंसे लोगों की जिंदगी बड़ी मुश्किलों में कट रही है. ऐसे में दुनियाभर के लोगों ने कुछ ऐसा किया, जिस पर हर किसी को प्यार आ जाएगा.

धमाकों के बीच भी यूक्रेन में लोग बुक कर रहे हैं होटल, वजह ऐसी जो दिल छू लेगी
यूक्रेन में Airbnb पर हुई हजारों बुकिंग.
नई दिल्ली:

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच भीषण युद्ध जारी है. ऐसे में यूक्रेनियन अपने देश से भाग रहे हैं. तब देश में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रहे यूक्रेन में रूम बुकिंग (Booking) में भारी उछाल देखा जा रहा है. दिग्गज वेकेशन रेंटल कंपनी Airbnb ने सूचना दी है कि यूक्रेन में उसकी साइट पर लिस्टेड रूम (Listed Room) की बुकिंग में भारी उछाल देखने को मिल रही है. Airbnb के एक प्रवक्ता ने कहा कि दो –तीन दिन में, यूक्रेन में 61, 000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है.

अब आपके दिमाग में ख्याल आ रहा होगा कि आखिर युद्ध ग्रस्त इस देश में इस वक्त घूमने के बारे में कौन सोच रहा है तो बता दें कि यह सब घूमने के लिए नहीं बल्कि होटल (Hotel) और छोटे-छोटे होम स्टे चलाने वाले (Home Stay) परिवारों की मदद के लिए किया जा रहा है. बुकिंग के जरिए ऐसे लोगों को पैसे भेजा जा रहे हैं ताकि आर्थिक मदद की जा सके. दो-तीन दिन में की गई बुकिंग पर ही $ 1.9 मिलियन खर्च किए जा चुके हैं.

असल में ये सब तब शुरू हुआ जब Airbnb ने रूस और बेलारूस में अपने व्यवसाय को निलंबित करने की घोषणा की. इसके बाद Airbnb को बुक करने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर कई पोस्ट शेयर की. जिसमें बताया कि उन्होंने संकटग्रस्त इलाके में रह रहे लोगों की कैसे मदद की. एक यूजर ने बताया कि उसने और उसके पति ने उन शहरों में बुकिंग की जो चारों तरफ से घिर चुके थे. यहां रह रहे लोग वो थे जो संकट में फंसे हैं.

Airbnb पर बुकिंग का सिलसिला इसलिए शुरू हुआ ताकि यूक्रेन में एयरबीएनबी (Airbnb) के जरिए कमरे बुक करके वहां के लोगों की मदद की जा सके. ऐसा करने से वहां फंसे लोगों तक तुरंत पैसे पहुंच सकें. लोग इस आइडिया पर काम कर रहे हैं और इसके जवाब में सोशल मीडिया पर यूक्रेन (Ukraine) की तरफ से जो रिस्पॉन्स आ रहा है वह दिल छूने वाला है.

एक खास बात ये है कि Airbnb ने ये अभियान शुरू नहीं किया, लेकिन अब वो इसका समर्थन कर रहे हैं. नतीजतन Airbnb ने भी इस आइडिया को सपोर्ट करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बुकिंग पर लगने वाले फीस कैंसल कर दी है. मुख्य कार्यकारी ब्रायन चेस्की ने ट्विटर पर उन उपयोगकर्ताओं के संदेशों को प्रसारित करने के लिए लिया है जिन्होंने यूक्रेनी मेजबानों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से निकलने की जद्दोजहद में नागरिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने NATO की सदस्यता पर नया सुर छेड़ा; 10 बड़े अपडेट्स

बैमफोर्ड ने कहा कि मेजबानों ने उन्हें संदेशों में व्यक्त किया है कि युद्ध कितना भयानक है. Airbnb ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह यूक्रेन से भागकर आए 100,000 लोगों को फ्री में ठहरने की पेशकश करेगा. कंपनी ने एएफपी को बताया कि दुनिया भर में लगभग 28,000 Airbnb मेजबान, फ्रांस में 2,800 सहित, वर्तमान में शरणार्थियों के लिए आवास की पेशकश कर रहे हैं, और $ 1.2 मिलियन से अधिक का दान उसके शरणार्थी कोष में डोनेट किया जा चुका है.

VIDEO: यूक्रेन के सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com