विज्ञापन
3 years ago

Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 14वां दिन है. ये जंग अब खतरनाक दौर में पहुंच गया है. पूर्वी यूक्रेन के सेवेरोडोनेस्टक में रूसी गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई है. पूर्वी शहर सेवेरोडोनेस्टक में रूसी सैन्य हमले और गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. लुगांस्क क्षेत्र के एक स्थानीय अधिकारी ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने शहर में आवासीय घरों और अन्य इमारतों पर "गोलीबारी" की जिसमें ये मौतें हुई हैं.

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु प्रहरी संस्था International Atomic Energy Agency (IAEA) ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र से संपर्क टूट गया है. प्लांट अब  कोई डेटा नहीं भेज रहा है. एजेंसी ने पहले ही यूक्रेनी सुविधा में रूसी गार्ड के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के लिए चिंता व्यक्त की थी..

एक तरफ अमेरिका ने जहां रूस से तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं पोलैंड ने अपने सभी मिग-29 फाइटर जेट यूक्रेन को देने का ऐलान किया है, ताकि रूस के खिलाफ जंग लड़ी जा सके. हालांकि, अमेरिका ने कहा है कि पोलैंड का यह कदम चिंता पैदा करने वाला है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रूस निर्मित लड़ाकू विमान देने के पोलैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

हालांकि, रूसी आक्रमण को विफल करने के लिए अमेरिका पोलैंड में 2 Patriot missiles तैनात करेगा. यूएस यूरोपियन कमांड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार रात अमेरिकी टीवी चैनल CNN से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका पोलैंड को दो पैट्रियट मिसाइल बैटरी भेज रहा है ताकि रूस के यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण के दौरान अमेरिका और नाटो सहयोगियों के लिए किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए "रक्षात्मक तैनाती" हो सके. पैट्रियट्स वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली हैं, जिसे आने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, उन्नत विमानों और क्रूज मिसाइलों का मुकाबला करने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

यूक्रेन की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी यूक्रिनफॉर्म के अनुसार, यूक्रेन के उप आंतरिक मंत्री येवेन येनिन ने मंगलवार को कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन के लिए स्वेच्छा से लड़ने वाले विदेशी नागरिकों को यूक्रेनी नागरिकता के लिए पात्र माना जाएगा. येनिन ने कहा कि देश में ऐसे वॉलेंटियर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

इसबीच, रूस ने बुधवार को सुमी, खार्किव, मारियोपोल, चेर्नीहीव, जापोरिजा शहरों में सीज़फायर की घोषणा की है, ताकि युद्ध में फंसे नागरिकों को वहां से निकाला जा सके. उधर, अमेरिका ने कहा है कि रूस और बेलारूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों की अवहेलना करने वाली चीनी कंपनियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा सकती है. अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

'रूस से नहीं भिड़ेगा NATO, गठबंधन में शामिल होना नहीं चाहते' : वॉर के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

इन सबके बीच, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस आज यूक्रेन के पड़ोसी देशों पोलैंड और रोमानिया के दौरे पर जा रही हैं. व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार की घोषणा के अनुसार, हैरिस की यात्रा 11 मार्च तक चलेगी और इसमें वारसॉ और बुखारेस्ट में उनके स्टॉप भी शामिल होंगे. वह रूसी आक्रमण के मद्देनजर दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगी और इस बात पर चर्चा करेंगी कि कैसे अमेरिका यूक्रेन के पड़ोसी देशों का समर्थन कर सकता है. जो बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और नाटो के सहयोगियों का समर्थन करता रहा है.

Here are the Live Updates on Ukraine-Russia War :

यूक्रेन युद्ध ने छीनी हीरे की चमक, पहली तिमाही में बिक्री में 30% की गिरावट: रिपोर्ट
यूक्रेन पर युद्ध के बाद रूस पर अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा लगाए गए गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों से घरेलू हीरा उद्योग की चमक खत्म होने का खतरा पैदा हो गया है. एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अकेले अगली तिमाही में इसकी बिक्री में 25-30 प्रतिशत यानी 2-2.5 बिलियन अमरीकी डालर की गिरावट दर्ज की गई है. (पीटीआई)
यूक्रेन के सुमी से सुरक्षित निकाले गए भारतीय, 17 विदेशियों का भी 'मददगार' बना भारत
एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने NDTV को बताया कि बांग्‍लादेश के 13, नेपाल और पाकिस्‍तान के एक-एक और ट्यूनीशिया के दो लोगों को भी भारतीय स्‍टूडेंट्स के साथ निकाला गया है. इस अधिकारी के अनुसार, लगातार चल रही लड़ाई के बीच यह पूरा ऑपरेशन, काफी मुश्किल से भरा था.
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत पर मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ा: रघुराम राजन
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं में पैदा हुए गतिरोध को देखते हुए भारत को कीमत नियंत्रण संबंधी अपनी प्रतिक्रिया में बदलाव लाने की जरूरत है. अपने मुखर विचारों के लिए मशहूर राजन ने कहा कि मुद्रास्फीति के खिलाफ इस जंग में हार होने पर न तो सरकार और न ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का मकसद पूरा हो पाएगा. (भाषा)
40-मील के काफिले में रूसी सैनिकों की ठंड से टैंकों में ही हो सकती है मौत : रिपोर्ट

यूक्रेन में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ही टैंकों के 40-मील काफिले में रूसी सैनिकों की मौत हो सकती है. बाल्टिक सिक्योरिटी फाउंडेशन के एक वरिष्ठ रक्षा विशेषज्ञ ग्लेन ग्रांट ने न्यूजवीक को बताया कि अगर वे इंजन चालू नहीं रहे हैं तो टैंक रूसी सेना के लिए विशाल रेफ्रिजरेटर में बदल जाएंगे.

सुमी से निकाले गए 700 भारतीय गुरुवार को भारत रवाना हो सकते हैं
यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी से सुरक्षित निकाले गए लगभग 700 भारतीय छात्रों का अंतिम बड़ा समूह पोल्तावा से एक विशेष ट्रेन में सवार हो चुका है और इसके गुरुवार को पोलैंड से भारत के लिए उड़ान भरने की संभावना है. छात्र समन्वयक अनशद अली ने बताया कि ट्रेन छात्रों को पश्चिमी यूक्रेन के लवीव ले जाएगी जहां से उन्हें बसों के जरिए पोलैंड ले जाया जाएगा. (भाषा)
रूस ने कहा, यूक्रेन सरकार को "उखाड़ने" की कोशिश नहीं कर रहे
युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन बुधवार को लोगों की निकासी के लिए कॉरिडोर बनाने पर सहमत हो गए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले भी रूस ने यूक्रेनी और अन्य नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध-विराम के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com