
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कई धर्मों के लोगों ने मुसलमानों के लिए खड़े होने की अमेरिकियों से अपील की
'हम ऐसी दुनिया चाहते हैं जिसमें सभी को स्वीकार किया जाए और जो सहिष्णु हो’
'अमेरिका की स्थापना सभी आस्थाओं का सम्मान करने के लिए की गई थी'
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका की स्थापना सभी धर्मों एवं सभी आस्थाओं का सम्मान करने के लिए की गई थी और मुस्लिम समुदाय के प्रति पूर्वाग्रहों को समाप्त करना होगा. उन्होंने कहा, ‘शहर के मेयर के तौर पर मैं कहीं भी जन्मे हर पृष्ठभूमि या आस्था के लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि यह आपका शहर है और यह आपका देश है.’
मेयर ने कहा कि किसी की भी आस्था पर हमला सभी आस्थाओं के लोगों पर हमला है. जाने माने सिख अमेरिकी स्पीकर सिमरन जीत सिंह ने कहा कि वह रैली का इसलिए समर्थन कर रहे हैं ‘क्योंकि एक सिख के तौर पर हम जानते हैं कि भेदभाव और दमन झेलने वाले को कैसा महसूस होता है. हम ऐसी दुनिया चाहते हैं जिसमें सभी को स्वीकार किया जाए और जो सहिष्णु हो.’
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैं भी मुसलमान हूं, I Am A Muslim Too, न्यूयॉर्क सिटी, New York City, टाइम्स स्क्वायर, Times Square, मुस्लिम समुदाय के साथ एकजुटता, Solidarity With The Muslim Community, अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध, Protest Against US President, डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति, Donald Trump's Immigration Policies