जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex PM Shinzo Abe) को शुक्रवार सुबह गोली मारी गई और वो ज़मीन पर गिर पड़े. स्थानीय मीडिया ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री में जीवन के चिन्ह नहीं दिख रहे हैं. प्रमुख कैबिनेट मंत्री हीरोकाजू माट्सुनो ने रिपोटर्स को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को सुबह करीब 11:30 पर देश के पश्चिमी क्षेत्र नारा में गोली मारी गई. एक व्यक्ति जिस पर शूटर होने का संदेह है, उसे हिरासत में ले लिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री आबे की ताजा हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. माट्सुनो ने कहा, " चाहे कारण कोई भी रहा हो, ऐसा बर्बर काम कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम इसकी घोर निंदा करते हैं."
ऐसे घटी ये दुर्घटना :-
शिंजों आबे नारा में एक राजनैतिक समारोह में भाषण दे रहे थे
शिंजो आबे गोली लगने के बाद ज़मीन पर गिर पड़े
अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिस पर गोली मारने का संदेह हुआ
शिंज़ो आबे को अस्पताल ले जाया गया
उस जगह का हवाई दृष्य जहां शिंज़ो आबे को गोली मारी गई .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं