विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

Japan सरकार ने Shinzo Abe को गोली लगने पर कही ये बात

"मैं प्रार्थना करता हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex PM Shinzo Abe) की जान बच जाए. लोकतंत्र की नींव चुनाव प्रचार के बीच यह एक बर्बर काम है और इसे बिल्कुल माफ नहीं किया जा सकता.  मैं कड़े शब्दों में इसकी घोर निंदा करता हूं. " - जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

Japan सरकार ने Shinzo Abe को गोली लगने पर कही ये बात
Shinzo Abe को गोली लगने के बाद आई Japan सरकार की प्रतिक्रिया ( File Photo)

जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex PM Shinzo Abe) शुक्रवार को गोली लगने के बाद ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री ने आबे पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले को कतई माफ नहीं किया जा सकता.  जापान के सबसे लोकप्रिय नेता पर गोलीबारी तब हुई है जब जापान में सख़्त बंदूक कानून हैं और रविवार को उच्च सदन के लिए होने वाले चुनाव से पहले प्रचार चल रहा था.  

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japan PM Fumio Kishida)  ने एक प्रचार के बीच से हेलीकॉप्टर के ज़रिए टोक्यो लौट कर पत्रकारों से कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को नारा में गोली मारी गई और मुझे बताया गया है कि उनकी हालत बेहद गंभीर है.

भावुक होते दिखे नेता ने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री आबे की जान बच जाए. लोकतंत्र की नींव चुनाव प्रचार के बीच यह एक बर्बर काम है और इसे बिल्कुल माफ नहीं किया जा सकता.  मैं कड़े शब्दों में इसकी घोर निंदा करता हूं. " 

सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू मातसुनो ने इससे पहले रिपोर्ट्स को बताया था कि "यह हमला दोपहर 12 बजे से कुछ पहले देश के पश्चिमी क्षेत्र नारा में हुआ और एक व्यक्ति को जिसे शूटर समझा जा रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है."

किशिदा ने कहा, चुनाव को लेकर अभी "कोई निर्णय नहीं" हुआ है. हालांकि कई पार्टियों ने यह घोषणा की है कि उनके वरिष्ठ नेता शिंजो आबे पर हमले के बाद अपना चुनाव प्रचार रोक देंगे.

67 साल के आबे सुरक्षा बलों की मौजूदगी में एक भाषण दे रहे थे लेकिन दर्शकों आसानी से उनके पास पहुंच पा रहे थे. जापान के सरकारी टीवी NHK की तरफ से ब्रॉडकास्ट हुई फुटेज में दिखता है कि वो स्टेज पर खड़े हैं जब धमाके की तेज आवाज होती है और हवा में धुंआ उठता है.    
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com