विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

कोई भी संत बिना गुनाह का नहीं होता : पोप फ्रांसिस

कोई भी संत बिना गुनाह का नहीं होता : पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस
वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने कहा कि ईश्वर जो जाहिर नजर आता है, उससे आगे जाकर लोगों के दिलों को देखता है। उसे पता है कि ऐसा कोई संत नहीं है जिसका कोई अतीत न हो।

अपनी रिहाइश वेटिकन के सांता मार्टा होटल में पोप फ्रांसिस ने प्रवचन में कहा, "ईश्वर दिलों को देखता है। हम आम तौर से जो नजर आता है, उसके दास बन जाते हैं और खुद भी वैसा दिखना चाहते हैं : लेकिन ईश्वर सच्चाई जानता है।"

पोप ने कहा कि बाइबिल में दर्ज राजा डेविड ने दिखाया है कि संतों तक के जीवन में लालच और पाप होता है। पोप ने कहा, "डेविड ने बड़े गुनाह किए लेकिन पश्चाताप किया। उन्होंने एक लंबा जीवन जिया, उसमें पाप किए। लेकिन, इसके बाद वह संत बन गए।"

उन्होंने कहा, "इस इंसान की जिंदगी मुझे हिला देती है। यह हमें हमारे जीवन के बारे में सोचने पर बाध्य करती है। यह मुझे सोचने पर बाध्य करती है कि ईसाई यात्रा में, वह यात्रा जो प्रभु चाहता है कि हम करें, कोई भी ऐसा संत नहीं है जिसका अतीत न हो और कोई ऐसा पापी नहीं है जिसका कोई भविष्य नहीं होगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप फ्रांसिस, ईश्वर, संत पर पोप, Pope Francis, God, Pope On Saint
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com