अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर आतंकवाद के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा और कड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी सेना ने नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों पर विनाशकारी एयरस्ट्राइक की है. इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
Donald J. Trump Truth Social 12.25.25 05:59 PM pic.twitter.com/5NxmTqx4sf
— Commentary Donald J. Trump Posts From Truth Social (@TrumpDailyPosts) December 25, 2025
"ISIS के स्कम को नहीं छोड़ेंगे"
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने लिखा, "आज रात मेरे निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में ISIS के आतंकी पर एक शक्तिशाली और घातक हमला किया है. ये आतंकी निर्दोष ईसाइयों को निशाना बना रहे थे. मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर ईसाइयों का कत्लेआम नहीं रुका, तो अंजाम बुरा होगा और आज रात वो अंजाम सामने है."
उन्होंने कहा, "ईश्वर हमारी सेना को आशीर्वाद दें, सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं, जिनमें मारे गए आतंकवादी भी शामिल हैं, उनकी संख्या और भी अधिक होगी यदि वे ईसाइयों का नरसंहार जारी रखते हैं."
कार्रवाई की 3 बड़ी बातें
- ट्रंप ने साफ किया कि नाइजीरिया में ईसाइयों पर हो रहे हमलों को अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा.
- यह हमला नाइजीरियाई अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर किया गया ताकि क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.
- ट्रंप ने संदेश दिया है कि उनके नेतृत्व में 'कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद' के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है.