अमेरिका के निवर्तमान उप राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा अमेरिका में प्रवासियों को रोकने का कोई भी प्रयास अमेरिका के अनूठे अनुभव को खत्म कर देगा (फाइल फोटो).
वाशिंगटन:
भारतीय अमेरिकी समुदाय के योगदान को असाधारण करार देते हुए अमेरिका के निवर्तमान उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेताया है कि अमेरिका में प्रवासियों को रोकने का कोई भी प्रयास अमेरिका के अनूठे अनुभव को खत्म कर देगा.
बाइडेन ने अपने आवास पर दिवाली के एक कार्यक्रम पर कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाय का गजब का योगदान असाधारण है क्योंकि आप और आपके कई सारे मित्र यहां बदहवासी में नहीं आए थे. जब प्रवासी अमेरिका आए थे तो वे बहुत शिक्षित थे.
उन्होंने कहा कि जिस दिन हम चीजों को बंद कर देंगे, जिस दिन हम इन्हें छोड़ देंगे, जिस दिन हम वापस जाने का फैसला करेंगे.. जो अब हो रहा है, यह इस महान अनूठे प्रयोग को खत्म कर रहा है.
इंडियाजपोरा के साथ मिलकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी कुछ शीर्ष नेताओं और इस समुदाय के उनके प्रशासन के मौजूदा और पूर्व सदस्यों ने शिरकत की. उन्होंने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि आप अमेरिकियों का अनूठा समूह हैं. उन्होंने दिवाली की सराहना करते हुए इसे एक ऐसा त्यौहार बताया जिसने सभी आस्था के लोगों को अपनाया है.
बाइडेन ने आठ नवंबर को प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए तीन नए भारतीय अमेरिकियों प्रमिला जयपाल (वाशिंगटन राज्य), राजा कृष्णमूर्ति (इलिनॉय) और आर खन्ना (कैलिफोर्निया) को बधाई दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बाइडेन ने अपने आवास पर दिवाली के एक कार्यक्रम पर कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाय का गजब का योगदान असाधारण है क्योंकि आप और आपके कई सारे मित्र यहां बदहवासी में नहीं आए थे. जब प्रवासी अमेरिका आए थे तो वे बहुत शिक्षित थे.
उन्होंने कहा कि जिस दिन हम चीजों को बंद कर देंगे, जिस दिन हम इन्हें छोड़ देंगे, जिस दिन हम वापस जाने का फैसला करेंगे.. जो अब हो रहा है, यह इस महान अनूठे प्रयोग को खत्म कर रहा है.
इंडियाजपोरा के साथ मिलकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी कुछ शीर्ष नेताओं और इस समुदाय के उनके प्रशासन के मौजूदा और पूर्व सदस्यों ने शिरकत की. उन्होंने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि आप अमेरिकियों का अनूठा समूह हैं. उन्होंने दिवाली की सराहना करते हुए इसे एक ऐसा त्यौहार बताया जिसने सभी आस्था के लोगों को अपनाया है.
बाइडेन ने आठ नवंबर को प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए तीन नए भारतीय अमेरिकियों प्रमिला जयपाल (वाशिंगटन राज्य), राजा कृष्णमूर्ति (इलिनॉय) और आर खन्ना (कैलिफोर्निया) को बधाई दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, भारतीय अमेरिकी समुदाय, अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडन, प्रवासी भारतीय, America, Vice President Joe Biden, Indian-American Society, NRI, USPolls2016