तुर्की के राष्ट्रपति एरदोगन ने भारत-पाक से कश्मीर समस्या सुलझाने की अपील की है (फाइल फोटो).
इस्लामाबाद:
तुर्की के राष्ट्रपति रेसीप तैयब एरदोगन ने आज कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण कश्मीरी परेशान हो रहे हैं, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने दोनों देशों से वार्ता के जरिए कश्मीर मुद्दा सुलझाने की अपील की.
एरदोगन कल यहां पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ विस्तृत वार्ता के बाद टिप्पणियां कीं. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ के साथ उनकी बैठक में कश्मीर के हालात के बारे में चर्चा हुई.
एरदोगन ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर और कश्मीर में तनाव बढ़ने से कश्मीर में हमारे भाई बहन परेशान हैं, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’’ उन्होंने इस पेचीदा मुद्दे के हल के लिए वार्ता की अहमियत पर जोर दिया.
एरदोगन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता के बाद कश्मीर मुद्दे का हल खुद के लिए निकाले जाने की जरूरत है.’’ इस साल की शुरूआत में तुर्की में तख्तापलट की एक नाकाम कोशिश के दौरान सरकार के पक्ष में खड़े रहने को लेकर उन्होंने पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एरदोगन कल यहां पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ विस्तृत वार्ता के बाद टिप्पणियां कीं. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ के साथ उनकी बैठक में कश्मीर के हालात के बारे में चर्चा हुई.
एरदोगन ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर और कश्मीर में तनाव बढ़ने से कश्मीर में हमारे भाई बहन परेशान हैं, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’’ उन्होंने इस पेचीदा मुद्दे के हल के लिए वार्ता की अहमियत पर जोर दिया.
एरदोगन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता के बाद कश्मीर मुद्दे का हल खुद के लिए निकाले जाने की जरूरत है.’’ इस साल की शुरूआत में तुर्की में तख्तापलट की एक नाकाम कोशिश के दौरान सरकार के पक्ष में खड़े रहने को लेकर उन्होंने पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं