विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए दिया 86 करोड़ डॉलर की मदद का प्रस्ताव

ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए दिया 86 करोड़ डॉलर की मदद का प्रस्ताव
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए 86 करोड़ डॉलर की मदद का प्रस्ताव दिया है। इसमें 26.5 करोड़ डॉलर सैन्य उपकरणों के लिए है। अमेरिका ने कहा है कि यह राशि पाकिस्तान को आतंकियों से लड़ने, परमाणु हथियारों को सुरक्षित करने और भारत के साथ संबंध सुधारने में मदद करेगी।

हालांकि, राष्ट्रपति बराक ओबामा के बजट प्रस्तावों में पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं था। विदेश मंत्री जॉन कैरी ने अपने प्रस्तावों में कहा कि बजट में पाकिस्तान के साथ संबंध बनाए रखने और चरमपंथी संगठनों को तोड़ने, निष्क्रिय करने एवं हराने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए 85.98 करोड़ डॉलर का प्रावधान है।

कैरी ने अपने प्रस्तावों में कहा कि यह कोष देश के उग्रवाद-विरोधी अभियानों को, स्थिरता को, आर्थिक वृद्धि को और सामाजिक सुधार को सहयोग देगा। विदेश मंत्रालय ने विदेशों में आकस्मिक अभियानों (ओसीओ)  कोष के तहत पाकिस्तान को मदद के इस प्रावधान के बारे में कहा कि पाकिस्तान अमेरिका की आतंकवाद रोधी रणनीति के, अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के, परमाणु अप्रसार प्रयासों और दक्षिणी एवं मध्य एशिया में आर्थिक एकीकरण के केंद्र में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा प्रशासन, पाकिस्तान, 86 करोड़ डॉलर, मदद का प्रस्ताव, Obama Administration, Pakistan, 86 Crore Dollar, Offer Help
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com