विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

चीन से लंदन के लिए पहली मालगाड़ी रवाना, 18 दिन में 12000 किलोमीटर का सफर

चीन से लंदन के लिए पहली मालगाड़ी रवाना, 18 दिन में 12000 किलोमीटर का सफर
प्रतीकात्मक फोटो.
बीजिंग: चीन ने लंदन के लिए पहली मालगाड़ी कल रवाना हुई. चीन ने दुनिया भर के प्रमुख इलाकों में संपर्क बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है. यह ट्रेन कल झेजियांग प्रांत स्थित अंतरराष्ट्रीय जिंस केंद्र से रवाना हुई.

चीन रेलवे कारपोरेशन का कहना है कि यह ट्रेन 12000 किलोमीटर की दूरी तय कर ब्रिटेन पहुंचने में लगभग 18 दिन का समय लेगी.

शिन्हुआ संवाद समिति के अनुसार अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रेन कजाखस्तान, रूस, बेलारूस, पोलेंड, जर्मनी, बेल्जियम व फ्रांस होकर गुजरेगी. चीन-यूरो मालगाड़ी सेवा से जुड़ने वाला लंदन का 15वां शहर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, लंदन, चीन से लंदन मालगाड़ी रवाना, झेजियांग, 12000 किलोमीटर, 18 दिन का सफर, China, England, Cargo Train China To London, 12000 Kms, 18 Days
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com