थाईलैंड में रविवार को एक चलती रेलगाड़ी से लापता हुई 13 वर्षीया किशोरी का शव मंगलवार को बरामद हुआ। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी।
समाचार पत्र 'बैंकॉक पोस्ट' के अनुसार, किशोरी रविवार रात एक रेलगाड़ी से दक्षिणी प्रांत सुरत थानी से बैंकॉक जा रही थी।
अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार तड़के चार बजे उप-जिले वांग पोंग में किशोरी का शव नग्नावस्था में मिला।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह स्टेट रेलवे ऑफ थाईलैंड में चादर बदलने का काम करने वाले 22 वर्षीय कर्मचारी ने किशोरी से दुष्कर्म और उसकी हत्या की बात कबूली थी। उसने बताया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने शव रेलगाड़ी की खिड़की से बाहर फेंक दिया था. क्योंकि रेलगाड़ी वांग पोंग स्टेशन पहुंचने वाली थी। उसके बाद उसने किशोरी के कपड़ों और खून से सनी चादरों को भी बाहर फेंक दिया था।