थाईलैंड में रविवार को एक चलती रेलगाड़ी से लापता हुई 13 वर्षीया किशोरी का शव मंगलवार को बरामद हुआ। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी।
समाचार पत्र 'बैंकॉक पोस्ट' के अनुसार, किशोरी रविवार रात एक रेलगाड़ी से दक्षिणी प्रांत सुरत थानी से बैंकॉक जा रही थी।
अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार तड़के चार बजे उप-जिले वांग पोंग में किशोरी का शव नग्नावस्था में मिला।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह स्टेट रेलवे ऑफ थाईलैंड में चादर बदलने का काम करने वाले 22 वर्षीय कर्मचारी ने किशोरी से दुष्कर्म और उसकी हत्या की बात कबूली थी। उसने बताया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने शव रेलगाड़ी की खिड़की से बाहर फेंक दिया था. क्योंकि रेलगाड़ी वांग पोंग स्टेशन पहुंचने वाली थी। उसके बाद उसने किशोरी के कपड़ों और खून से सनी चादरों को भी बाहर फेंक दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं