बैंकॉक:
धमाकों के दो दिन बाद थाईलैंड की पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों ईरानी दरअसल इस्राइली राजनयिकों पर हमले की योजना बने रहे थे इसी के लिए किराए के एक घर में रहकर वह बम बना रहे थे लेकिन एक बम गलती से फट गया और उन्होंने अपना बचाव करते हुए दो और बम धमाके किए।
नेशनल पुलिस चीफ धामापोंग का यह बयान इस्राइली राजदूत के उस बयान के तुरंत बाद आया जिसमें कहा गया था कि बैंकॉक में फटे बम और भारत और जॉर्जिया में इस्राइली डिप्लोमैट्स के खिलाफ इस्तेमाल किए गए बम एक जैसे थे। बैंकॉक में इस्राइली राजदूत ने ईरान को आतंक का नेटवर्क करार दिया।
नेशनल पुलिस चीफ धामापोंग का यह बयान इस्राइली राजदूत के उस बयान के तुरंत बाद आया जिसमें कहा गया था कि बैंकॉक में फटे बम और भारत और जॉर्जिया में इस्राइली डिप्लोमैट्स के खिलाफ इस्तेमाल किए गए बम एक जैसे थे। बैंकॉक में इस्राइली राजदूत ने ईरान को आतंक का नेटवर्क करार दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bangkok Blasts, Bangkok Triple Blasts, Israel Attacks, Israeli Attacks, Thailand Blasts, बैंकॉक ब्लास्ट, इस्राइली राजनयिक, थाईलैंड में धमाके