टेस्ला को अमेरिकी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कंपनी ने कोर्ट में उस मुकदमें को जीत लिया है जिसमें उस पर गंभीर आरोप लगे थे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार कंपनी पर आरोप था कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत उसके ऑटोपायलट ड्राइवर सहायक फीचर के कारण हुई थी. गौरतलब है कि कंपनी पर अमेरिका में इस तरह के कई मुकदमें चल रहे हैं.12 सदस्यीय जूरी ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने पाया कि वाहन में कोई तकनीकी दोष नहीं था. विचार-विमर्श के चौथे दिन फैसला आया और वोट 9-3 थे.
टेस्ला और दूसरे पक्ष की तरफ से अदालत के फैसले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की गई है. मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि ऑटोपायलट सिस्टम के कारण एक कार पेड़ से जा टकराया था जिससे में यात्री की मौत हो गई थी. 2019 में हुए इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो हई थी वहीं 2 अन्य घायल हो गए थे. यात्रियों द्वारा टेस्ला के खिलाफ दायर मुकदमे में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि जब उसने कार बेची तो उसे पता था कि ऑटोपायलट और अन्य सुरक्षा प्रणालियां ख़राब थीं.टेस्ला ने आरोप से इनकार करते हुए कहा था कि मृतक ने गाड़ी चलाने से पहले शराब का सेवन किया था.
इलेक्ट्रिक-वाहन निर्माता का यह भी दावा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना के समय ऑटोपायलट चालू था या नहीं. गौरतलब है कि टेस्ला अपने ऑटोपायलट फीचर को और अधिक उन्नत फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) सिस्टम का परीक्षण और कार्यान्वयन कर रहा है, जिसे मुख्य कार्यकारी एलोन मस्क ने अपनी कंपनी के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया है.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं