
- टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को कंपनी में 29 अरब डॉलर मूल्य के 9.6 करोड़ शेयर प्रदान किए हैं.
- डेलावेयर कोर्ट ने 2018 में मस्क के 50 अरब डॉलर के मुआवजे को बोर्ड की गलत मंजूरी के कारण रद्द किया था.
- मस्क ने अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की है जिसमें उन्होंने कानूनी गलतियों का दावा किया है.
टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को करीब 29 अरब डॉलर मूल्य के 9.6 करोड़ शेयर दिए हैं. यह कदम मस्क को कंपनी के टॉप पर बनाए रखने के मकसद से उठाया गया है. मस्क एक अदालती फैसले के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस फैसले के तहत उनकी असल सैलरी को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया था कि उनकी सैलरी कंपनी के शेयरहोल्डर के साथ नाइंसाफी है. निश्चित तौर पर मस्क के लिए नया घटनाक्रम काफी राहत देने वाला होगा.
मस्क ने की थी अपील
साल 2024 में, डेलावेयर की एक कोर्ट ने मस्क के वर्ष 2018 के 50 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत के मुआवजे पैकेज को कैंसिल कर दिया था. कोर्ट ने यह कहते हुए उनके पैकेज को कैंसिल किया था कि टेस्ला बोर्ड की मंजूरी प्रक्रिया गलतियों से भरी थी और शेयरधारकों के साथ नाइंसाफी थी. मस्क ने मार्च में इस आदेश के खिलाफ अपील की थी. इस अपील में दावा किया गया था कि निचली अदालत के जज ने रिकॉर्ड मुआवजे को रद्द करने में कई कानूनी गलतियां कीं हैं.
इस साल की शुरुआत में टेस्ला की तरफ से कहा गया था कि बोर्ड ने मस्क से जुड़े कुछ मुआवजे के मामलों पर विचार करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है. हालांकि इसके अलावा कोई और जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई थी.
मस्क के पास सबसे ज्यादा शेयर
टेस्ला इस समय एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है क्योंकि मस्क, वादे के मुताबिक किफायती ईवी प्लेटफॉर्म से रोबोटैक्सी और ह्यूमनॉइड रोबोट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इससे कंपनी एक ऑटोमेकर की बजाय एक एआई और रोबोटिक्स फर्म के रूप में स्थापित हो रही है. 13 फीसदी हिस्सेदारी के साथ मस्क इसके सबसे बड़े शेयरधारक हैं. विशेष समिति ने फाइलिंग में कहा, 'हालांकि हम मानते हैं कि एलन के बिजनेस वेंचर, रुचियां और उनके समय और ध्यान पर बाकी संभावित मांगें काफी ज्यादा हैं. हमें विश्वास है कि यह रिवॉर्ड एलन को टेस्ला में बने रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा.'
क्या है इस रिवॉर्ड की वजह
इस रिवॉर्ड का मकसद धीरे-धीरे मस्क की वोटिंग शक्ति को बढ़ाना है. यह वह मुद्दा है जिसके बारे में उन्होंने और शेयरधारकों ने लगातार कहा है कि यह टेस्ला के मिशन पर केंद्रित रखने के लिए महत्वपूर्ण है. फाइलिंग में कहा गया है कि मस्क को टेस्ला को प्रति शेयर प्रतिबंधित स्टॉक के 23.34 डॉलर का भुगतान करना होगा, जो 2018 के सीईओ पुरस्कार के पर शेयर एक्सरसाइज कीमत के बराबर है. टेस्ला के शेयरों में प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं