इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ दोहरा विस्फोट उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के विरुद्ध आतंकवादियों द्वारा दी गई चेतावनी थी, जिसमें 80 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई थी।
यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्टो से सामने आई है।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आतंकवादी उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों द्वारा की गई हत्या के विरोध में सरकार को शहर में आगे और अधिक जघन्य कृत्य के लिए तैयार रहने की चेतावनी देना चाहते थे।"
पुलिस ने बताया कि इस्लामाबाद में छद्म देसी बम का इस्तेमाल पहली बार हुआ है। यह विस्फोट दो बाजारों में हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं