ब्रसेल्स धमाका
आतंकवाद ने जैसे दुनिया का कोई देश बख्शा नहीं है! इंसानी तकलीफ को धता बताकर मासूमों, महिलाओं और बुजुर्गों तक को बेरहमी से धमाकों में उड़ा देने वाले आतंकवादी हमलों की तस्वीरें सबकी रूह कंपा देती हैं। मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल तथा एक मेट्रो स्टेशन में सुबह विस्फोट हुए। खबर लिखे जाने तक इनमे कम से कम 13 लोगों के मारे जाने तथा लगभग 35 लोगों के घायल हो गए।
बेल्जियन मीडिया के अनुसार, एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में बहुत-से घायल लोग देखे गए। एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया। फ्लाइटस को रद्द कर दिया गया और एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में आत्मघाती हमलावर को ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर धमाकों के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
विस्फोटों के बाद बेहद वीभत्स नज़ारा पैदा हो गया था, और चश्मदीदों के मुताबिक वह बेहद डरावना था।
बेल्जियन मीडिया के अनुसार, एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में बहुत-से घायल लोग देखे गए। एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया। फ्लाइटस को रद्द कर दिया गया और एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Terror Attacks In Brussels, ब्रसेल्स में आतंकवादी हमला, ब्रसेल्स एयरपोर्ट, तस्वीरों में ब्रसेल्स हमला, In Pics Brussels Attack