ब्रसेल्स हमले में 30 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। (फाइल फोटो)
ब्रसेल्स:
ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर 22 मार्च को आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दो युवकों में से एक ने कई साल पहले कुछ समय के लिए यूरोपियन पार्लियामेंट में क्लीनर के तौर पर काम किया था। यूरोपीय यूनियन (ईयू) की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई।
ईयू की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'समर हॉलीडे के दौरान उसने 2009 में एक माह और 2010 में एक माह पार्लियामेंट की सफाई का काम किया। इन दो ही मौकों पर उसने पार्लियामेंट में काम किया।' हालांकि बयान में काम करने वाले इस हमलावर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह नाजिम लाचराउई था।
गौरतलब है कि नाजिम और उसके सहयोगी आत्मघाती हमलावर इब्राहिम अल बकरुई ने करीब दो सप्ताह पहले ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर धमाके से खुद को उड़ा लिया था। इसके अलावा ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर भी विस्फोट हुआ था। दोनों घटनाओं ने 30 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। यूरोपियन यूनियन ने कहा था कि यह हमलावर जब क्लीनिंग फर्म के लिए कांट्रेक्ट पर काम कर रहा था तब उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए विस्फोट में भी लाचराउई की भूमिका संदिग्ध मानी गई थी। पेरिस धमाके में 130 लोगों की मौत हुई थी।
ईयू की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'समर हॉलीडे के दौरान उसने 2009 में एक माह और 2010 में एक माह पार्लियामेंट की सफाई का काम किया। इन दो ही मौकों पर उसने पार्लियामेंट में काम किया।' हालांकि बयान में काम करने वाले इस हमलावर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह नाजिम लाचराउई था।
गौरतलब है कि नाजिम और उसके सहयोगी आत्मघाती हमलावर इब्राहिम अल बकरुई ने करीब दो सप्ताह पहले ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर धमाके से खुद को उड़ा लिया था। इसके अलावा ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर भी विस्फोट हुआ था। दोनों घटनाओं ने 30 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। यूरोपियन यूनियन ने कहा था कि यह हमलावर जब क्लीनिंग फर्म के लिए कांट्रेक्ट पर काम कर रहा था तब उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए विस्फोट में भी लाचराउई की भूमिका संदिग्ध मानी गई थी। पेरिस धमाके में 130 लोगों की मौत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं