विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2011

आतंकियों का शिया मुस्लिमों पर हमला, 13 मरे

इस्लामाबाद: आतंकवादियों ने मंगलवार को बलूचिस्तान प्रांत में शिया मुस्लिमों को ले जा रही एक बस को अपना निशाना बनाया। इस हमले में 13 लोग मारे गए, जबकि सात अन्य घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्वेटा के बाहरी क्षेत्र अख्तराबाद में तीन बंदूकधारियों ने इस बस को रोका। इस बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि इनमें से दो बंदूकधारियों ने बस में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 13 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर शिया थे, जबकि सात अन्य घायल हैं। घायलों को बोलान चिकित्सा परिसर और गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, तीन की हालत बहुत गंभीर है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की इस जगह की घेराबंदी करने के पहले हमलावर वहां से भाग निकले। शहर पुलिस प्रमुख अहसान महबूब ने इस बस को सुरक्षा नहीं देने के चलते एक पुलिस अधिकारी को पद से हटा दिया है। क्वेटा और नजदीकी इलाकों में पिछले कुछ दिनों में शिया समुदाय के लोगों को ले जा रहे वाहनों पर हमले की कई घटनाएं हुईं हैं, जिसके मद्देनजर ऐसे वाहनों को सुरक्षा दिए जाने की बात थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com