विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

मलेशियाई पुलिस ने भारत में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया

कुआलालंपुर:

मलेशिया की पुलिस ने कहा कि आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक दक्षिण एशियाई संदिग्ध को गिरफ्तार करने के साथ ही चेन्नई और बेंगलुरु स्थित विदेशी दूतावासों पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

पुलिस उप-महानिरीक्षक बाकरी जिनिन ने बताया कि माना जा रहा है कि यह व्यक्ति चेन्नई और बेंगलुरु में विदेशी दूतावासों पर हमले की साजिश में शामिल था।

आतंकवाद विरोधी इकाई की विशेष शाखा ने इस व्यक्ति को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:15 बजे कुआलालंपुर के निकट केपोंग के एक अवासीय इलाके से पकड़ा।

इस व्यक्ति पर पिछले साल दिसंबर से नजर रखी जा रही थी। समाचार पत्र ‘द स्टार’ के अनुसार बाकरी ने कहा, हमें पता चला कि वह आतंकी हमले की साजिश में शामिल था। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति पर निगरानी रखे जाने के दौरान मिली सूचना को 9 अप्रैल को भारतीय अधिकारियों के साथ साझा किया गया था।

भारत की केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सबूत के आधार पर पिछले महीने दावा किया था कि पाकिस्तान की आईएसआई ने भारत में दो विदेशी दूतावासों पर हमला करने की योजना बनाई थी। चेन्नई में गिरफ्तार किए गए एक श्रीलंकाई नागरिक से पूछताछ में यह सूचना मिली थी।

बीते 29 अप्रैल को भारत में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था और माना जा रहा है कि आतंकी नेटवर्क के ये बड़े खिलाड़ी हैं।

बाकरी ने कहा, हम इस क्षेत्र और वैश्विक स्तर पर हमलों को रोकने के लिए दूसरे देशों की एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। इस संदिग्ध को आव्रजन अधिनियम के तहत पकड़ा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया, भारत में आतंकी हमला, आतंकी हमले की साजिश, Malaysia, Terror Attack In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com