विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2013

2014 चुनाव : 10 भारतीय-अमेरिकियों को मिली रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी

2014 चुनाव : 10 भारतीय-अमेरिकियों को मिली रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी
वाशिंगटन: अपने दल का चेहरा बदलने, विविधता को आधार बनाने और आर्थिक रूप से समृद्ध भारतीय-अमेरिकी समुदाय का समर्थन हासिल करने की कोशिश के मद्देनजर रिपब्लिकन पार्टी 2014 में होने वाले कांग्रेस के चुनावों में 10 भारतीय अमेरिकियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेशनल कमेटी की भारतीय-अमेरिकी कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शलभ कुमार ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों से अब तक करीब छह भारतीय अमेरिकियों को इसके लिए चुना गया है और उनके नाम की घोषणा से पहले उन्हें इस समय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पार्टी ने भारतीय अमेरिकियों के लिए जिन सीटों को निर्धारित किया है उनमें इलिनॉय, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया में दो-दो सीटें हैं। इसके अलावा वर्जीनिया और मैरीलैंड में एक-एक सीट है।

कुमार के अनुसार अब तक करीब छह भारतीय-अमेरिकियों को चुना गया है जो अभी प्रशिक्षण और जांच की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यह कार्य पूरा हो जाने के बाद उनके नाम की घोषणा की जाएगी।

35 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों में से अधिकतर आबादी डेमोक्रेटिक पार्टी की समर्थक है।

भारतीय अमेरिकी गर्वनर बॉबी जिंदल और निक्की हेली रिपब्लिकन से हैं जबकि मौजूदा कांग्रेस में एकमात्र भारतीय अमेरिकी एमी बेरा डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंधित हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com