विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2011

तेहरान में कथित ईसाई मिशनरियों की गिरफ्तारी

तेहरान: ईरान के तेहरान प्रांत में कई कथित ईसाई मिशनरियों को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक तेहरान प्रांत के गवर्नर मोर्तजिया तमादान ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर ईरान पर धार्मिक और सांस्कृतिक हमला करने के ईसाई मिशनरियों के अभियान से जुड़े होने का संदेह है। गवर्नर ने इस अभियान के सम्बंध में और गिरफ्तार किए गए लोगों के सम्बंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि भविष्य में और ज्यादा मिशनरियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। ईसाइयों को ईरान में सेवा कार्य करने की इजाजत है लेकिन किसी भी ईरानी मुस्लिम का धर्म परिवर्तित कराने पर उन्हें मौत की सजा का प्रावधान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेहरान, ईसाई, Tehran, Christan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com