मौत से कुछ तीन घंटों पहले तासिर ने ट्वीट किया था मेरा अज्म इतना बुलंद है, पराए शोलों से डर नहीं, मुझे डर है तो आतिश-ए-गुल से है, ये कहीं चमन को जला न दें।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
ईशनिंदा कानून के विरोध की वजह से अंगरक्षक द्वारा गोली मारे जाने से कुछ घंटे पहले पंजाब के गवर्नर सलमान तासिर ने ट्वीट किया था कि उन्हें अपने आसपास मौजूद विरोधियों से डर नहीं है। तासिर की मंगलवार को उनके ही अंगरक्षक ने गोली मार कर हत्या कर दी। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर तासिर ने ट्वीट किया था मेरा अज्म इतना बुलंद है.. पराए शोलों से डर नहीं.. मुझे डर है तो आतिश ए गुल से है.. ये कहीं चमन को जला न दें।