अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को चेताया है कि पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी हालात के लिए उसे दोष न दे. तालिबानी सरकार के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान के कई अधिकारी इस तरह के बयान दे रहे हैं कि पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी ख़तरे के लिए अफ़ग़ानिस्तान ज़िम्मेदार है, जिसे हम खारिज करते हैं. इस्लामिक अमीरात ऑफ अफ़गानिस्तान (तालिबान की सरकार) अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के लिए नहीं होने देती है.
जबीबुल्लाह ने आगे ये भी लिखा है कि इस मामले में अगर कोई शंका हो तो अमीरात ऑफ़ इस्लामिया से संपर्क करना चाहिए. मीडिया में बेबुनियाद दावे कर आम लोगों के दिमाग में भ्रम नहीं पैदा करना चाहिए. ये दोनों ही देश के हित में नहीं है.
مختلف پاکستانی حکام کی جانب سے ملکی سلامتی کی صورتحال کے حوالے سے افغانستان پر بے بنیاد الزامات عائد کیے جارہے ہیں جنہیں ہم مسترد کرتے ہیں۔
— Zabihullah (..ذبـــــیح الله م ) (@Zabehulah_M33) August 3, 2023
امارت اسلامیہ کسی کو افغانستان کی سرزمین کسی دوسرے ملک کے خلاف استعمال کرنے کی اجازت نہیں دیتی۔
۲/۱
तीन दिन पहले ही ख़ैबर पख़्तूनख्वा के बाजौर में जेयूईएफ़ की सभा में बड़ा धमाका हुआ था जिसमें अब तक 63 लोगों के मारे जाने की पुष्ठि हो चुकी है. इसमें क़रीब 200 लोग घायल हुए थे. ये इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान सीमा से कुछ ही किलोमीटर दूर है. पाकिस्तान में धमाके के पीछे तालिबान पर शक जताया जा रहा है. इसी सिलसिले में पाकिस्तान में दिए गए बयानों पर काबुल की तालिबान सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं