काबुल:
बंदूकधारियों ने आज दक्षिणी काबुल में अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर काम के लिए जा रहे आठ अफगान मजूदरों को गोलियों से भून दिया।
लोगार प्रांत में उप-पुलिस प्रमुख रायस खान सादिक ने बताया, कैंप शेंक में काम करने वाले आठ अफगान मजदूरों की आज सुबह तालिबान ने हत्या कर दी। लोगार तालिबान का गढ़ है, जिसकी सीमा अफगानिस्तान की राजधानी के साथ लगती है।
लोगार प्रांत में उप-पुलिस प्रमुख रायस खान सादिक ने बताया, कैंप शेंक में काम करने वाले आठ अफगान मजदूरों की आज सुबह तालिबान ने हत्या कर दी। लोगार तालिबान का गढ़ है, जिसकी सीमा अफगानिस्तान की राजधानी के साथ लगती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं