विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2012

तालिबान ने किया जलालाबाद हवाई अड्डे पर सशस्त्र हमला

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार तड़के विस्फोट की भीषण आवाज और तोपों से गोलाबारी की आवाज सुनी गई तथा तालिबान ने शहर के हवाई अड्डे पर हमला करने का दावा किया है।

तालिबान ने एएफपी को टेलीफोन कॉल कर बताया कि उसने जलालाबाद हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया है। तालिबान ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर पर आत्मघाती हमला किया गया जिसमें नाटो का एक प्रमुख ठिकाना है।

उन्होंने कहा कि उग्रवादी हवाई अड्डे पर घुस गए हैं। अफगान सरकार के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि हवाई अड्डा परिसर पर संघर्ष हुआ।

एक पहरेदार ने बताया कि शुरुआती भीषण विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर राकेट चालित ग्रेनेड, मोर्टार और छोटे हथियारों से हमला बोला गया।

हताहतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बल के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि जलालाबाद हवाई अड्डे के आसपास कई विस्फोट हुए हैं। लेकिन उन्होंने ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जलालाबाद एयरपोर्ट पर हमला, तालिबान का हमला, अफगानिस्तान, Afghanistan, Attack On Jalalabad Airport, Taliban Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com