विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2011

तालिबान ने ली 30 बच्चों के अपहरण की जिम्मेदारी

इस्लामाबाद: तालिबान ने करीब 30 पाकिस्तानी बच्चों को अगवा करने की जिम्मेदारी ली है। पिकनिक मानने गए ये बच्चे गलती से अफगानिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए थे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को एक टेलीविजन चैनल के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर बाजौर एजेंसी कबायली इलाके में हुई इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है। ज्ञात हो कि तालिबान आतंकवादियों ने 30 पाकिस्तानी लड़कों को कथित रूप से उस समय अगवा कर लिया जब वे पिकनिक के दौरान गलती से अफगानिस्तान के कुनार प्रांत की सीमा में दाखिल हो गए। अगवा हुए सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है। वे ईद के मौके पर बाजौर कबायली इलाके में पिकनिक मना रहे थे तभी उन्हें अगवा कर लिया गया। कबायली बुजुर्ग उनकी रिहाई के लिए बातचीत की कोशिश कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, अपहरण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com