विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

तालिबान ने अफगानिस्तान के दक्षिणी जिले पर कब्जा किया, उत्तरी हिस्से में नौ की मौत

तालिबान ने अफगानिस्तान के दक्षिणी जिले पर कब्जा किया, उत्तरी हिस्से में नौ की मौत
तालिबानी लड़ाकों ने गुरुवार की सुबह सांगीन जिले पर नियंत्रण कर लिया.
काबुल: तालिबान ने दक्षिण हेलमंड प्रांत में एक मुख्य जिले पर कब्जा कर लिया है, जबकि देश के उत्तरी हिस्से में अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने अपनी राइफल से सो रहे नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. यह जानकारी अफगानिस्तान के अधिकारियों ने दी है.

अफगानिस्तान में कभी ब्रिटेन और अमेरिकी सैनिकों का सबसे खतरनाक युद्ध क्षेत्र माने जाने वाले सांगीन जिले पर कब्जा ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान हेलमंड में अपना विस्तार करने में जुटा हुआ है.

सांगीन के पुलिस प्रमुख मोहम्मद रासुल का कहना है कि तालिबान लड़ाकों ने बृहस्पतिवार की सुबह जिले पर नियंत्रण कर लिया. पुलिस प्रवक्ता माफुज अकबरी का कहना है कि एक सुरक्षा चौकी पर एक अधिकारी ने नौ पुलिसकर्मियों को मार डाला.

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. (इनपुट एपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, दक्षिण हेलमंड प्रांत, अफगानिस्तान, सांगीन जिला, Taliban, Helmand Province, Taliban Afghanistan, Sangin District
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com