
ताइवान में राजनीतिक संकट गहराने का खतरा बन गया है. (ताइवान के राष्ट्रपति साइ इंग वेन)
ताइपे:
ताइवान के प्रधानमंत्री लिन चुआन ने सोमवार को इस्तीफे की घोषणा की. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चुआन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति साई इंग-वेन को रविवार को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सई ने लिन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मई 2016 में कार्यभार संभालने के बाद लिन ने पेंशन सुधार, राजनीतिक दलों की संपत्तियों पर नियंत्रण और श्रम सुधार से संबंधित विवादास्पद कानून लागू किए थे.
ये भी पढ़ें: यहां गंडासे से किया जाता है मसाज, पूरी प्रक्रिया देखकर रह जाएंगे हैरान
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने काफी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और वह अब राष्ट्रपति को मौका देना चाहते हैं कि वह अपने किसी व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करें.
लिन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक के दौरान सई से रविवार के अपने इस्तीफे के बारे में बताया था.
ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, सरकार के एक सदस्य ने कहा है कि ताइवान के मेयर लई चिंग-ते को शुक्रवार को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.
VIDEO:ताइवान में लोकप्रिय होता योग
कई सर्वेक्षणों के अनुसार, लई ने राष्ट्रपति से भी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है. उन्होंने अपने भावी कदम के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ये भी पढ़ें: यहां गंडासे से किया जाता है मसाज, पूरी प्रक्रिया देखकर रह जाएंगे हैरान
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने काफी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और वह अब राष्ट्रपति को मौका देना चाहते हैं कि वह अपने किसी व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करें.
लिन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक के दौरान सई से रविवार के अपने इस्तीफे के बारे में बताया था.
ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, सरकार के एक सदस्य ने कहा है कि ताइवान के मेयर लई चिंग-ते को शुक्रवार को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.
VIDEO:ताइवान में लोकप्रिय होता योग
कई सर्वेक्षणों के अनुसार, लई ने राष्ट्रपति से भी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है. उन्होंने अपने भावी कदम के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)