विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

पाक संकट : मौलाना ताहिर−उल−कादरी का 48 घंटे का अल्टीमेटम आज खत्म

पाक संकट :  मौलाना ताहिर−उल−कादरी का 48 घंटे का अल्टीमेटम आज खत्म
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहरा गया है। मौलाना ताहिर−उल−कादरी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद छोड़ने के लिए जो 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, वह आज खत्म हो रहा है। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बुधवार को कादरी ने कहा था कि सरकार के साथ बातचीत टूट गई है।

उनकी पार्टी ने सरकार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मतभेद खत्म करने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। अब इंकलाब की बारी है। कादरी और इमरान खान दोनों अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में डटे हुए हैं। दोनों नेता प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

इमरान और कादरी का आरोप है कि पिछले साल हुए चुनावों में धांधली हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मौलाना ताहिर−उल−कादरी, नवाज शरीफ, पाकिस्तान में राजनीतिक संकट, Pakistan, Tahirul Qadri, Imran Khan, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com