विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों की गोलीबारी में 28 नागरिकों की मौत: मानवाधिकार संस्था

सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों की गोलीबारी में 28 नागरिकों की मौत: मानवाधिकार संस्था
अलेप्पो शहर का फाइल फोटो...
बेरूत: युद्धरत अलेप्पो शहर के दक्षिण पश्चिमी जिलों में पिछले 24 घंटे में सीरियाई विद्रोही समूहों की गोलीबारी में कम से कम 28 नागरिक मारे गए हैं. यह जानकारी एक मानवाधिकार संस्था ने दी है.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि विभाजित अलेप्पो के पड़ोस में स्थित दो सरकार नियंत्रित इलाकों में मारे जाने वाले लोगों में 'छह बच्चे और आठ महिलाएं' शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दर्जनों लोग घायल भी हो गए.

शहर के दक्षिणी इलाके में हाल के दिनों में भारी लड़ाई देखने को मिली है, क्योंकि विद्रोही सरकार के नियंत्रण को कमजोर करने और उत्तरी प्रांत के शेष हिस्से तक पहुंचने के शासन के अपने मार्ग को काटने की फिराक में हैं.

सीरिया की समाचार एजेंसी साना ने कहा कि रविवार के बाद से अब तक सरकार के नियंत्रण वाले पड़ोसी इलाकों में गोलीबारी, रॉकेट के हमलों और हमलों में 20 नागरिक मारे गए हैं और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. साना ने कहा कि सोमवार को तीन बच्चों समेत नौ लोग मारे गए और रविवार को हुए हमलों में 11 लोग मारे गए.

कभी सीरिया का आर्थिक केंद्र रहा अलेप्पो शहर वर्ष 2012 के मध्य से मोटे तौर पर पश्चिम में सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्र और पूर्व में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र के रूप में बंटा हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, अलेप्पो शहर, सीरियाई विद्रोही समूह, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, Syria, Aleppo City, Syrian Rebel Groups, Syrian Observatory For Human Rights