
अलेप्पो शहर का फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी जानकारी।
मारे जाने वाले लोगों में 'छह बच्चे और आठ महिलाएं' शामिल।
शहर के दक्षिणी इलाके में हाल के दिनों में भारी लड़ाई देखने को मिली है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि विभाजित अलेप्पो के पड़ोस में स्थित दो सरकार नियंत्रित इलाकों में मारे जाने वाले लोगों में 'छह बच्चे और आठ महिलाएं' शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दर्जनों लोग घायल भी हो गए.
शहर के दक्षिणी इलाके में हाल के दिनों में भारी लड़ाई देखने को मिली है, क्योंकि विद्रोही सरकार के नियंत्रण को कमजोर करने और उत्तरी प्रांत के शेष हिस्से तक पहुंचने के शासन के अपने मार्ग को काटने की फिराक में हैं.
सीरिया की समाचार एजेंसी साना ने कहा कि रविवार के बाद से अब तक सरकार के नियंत्रण वाले पड़ोसी इलाकों में गोलीबारी, रॉकेट के हमलों और हमलों में 20 नागरिक मारे गए हैं और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. साना ने कहा कि सोमवार को तीन बच्चों समेत नौ लोग मारे गए और रविवार को हुए हमलों में 11 लोग मारे गए.
कभी सीरिया का आर्थिक केंद्र रहा अलेप्पो शहर वर्ष 2012 के मध्य से मोटे तौर पर पश्चिम में सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्र और पूर्व में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र के रूप में बंटा हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, अलेप्पो शहर, सीरियाई विद्रोही समूह, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, Syria, Aleppo City, Syrian Rebel Groups, Syrian Observatory For Human Rights