विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

सीरिया : कुर्द, तुर्क-समर्थित बलों के बीच हिंसा, 30 की मौत

तुर्की द्वारा नौ अक्टूबर को उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्रों पर व्यापक हमले शुरू करने के बाद से एसडीएफ के 305 लड़ाके, तुर्क समर्थित 353 विद्रोही और सीरियाई सरकार के 24 लड़ाके मारे जा चुके हैं.

सीरिया : कुर्द, तुर्क-समर्थित बलों के बीच हिंसा, 30 की मौत
सीरिया : कुर्द, तुर्क-समर्थित बलों के बीच हिंसा, 30 की मौत
दमिश्क:

उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई. एक वार मॉनीटर (युद्ध पर नजर रखने वाला) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि, सीरिया में रक्का प्रांत के ऐन ईसा शहर के बाहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तेज हुई हिंसा के दौरान तुर्की सेना और तुर्क समर्थित विद्रोहियों ने सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के कुर्द लड़ाकों पर हवाई हमले किए, बमबारी की.

लंदन स्थित निगरानी संस्था के अनुसार, तुर्की द्वारा नौ अक्टूबर को उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्रों पर व्यापक हमले शुरू करने के बाद से एसडीएफ के 305 लड़ाके, तुर्क समर्थित 353 विद्रोही और सीरियाई सरकार के 24 लड़ाके मारे जा चुके हैं.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

मारे गए ISIS सरगना अबू बकर अल बगदादी की बहन को तुर्की फौजों ने सीरिया में धरा

अमेरिकी सेना ने IS की 1,500 से ज्यादा महिलाओं को इराक भेजा

तुर्की के खिलाफ बहुत कड़ा रुख अपना रहा है अमेरिका: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की पर लगाए बैन, कहा- उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com