विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2013

सीरिया किसी भी हमले का मुकाबला करने को तैयार : असद

सीरिया किसी भी हमले का मुकाबला करने को तैयार : असद
बसर अल असद का फाइल फोटो।
दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल-असद ने रविवार को कहा कि सीरिया आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है और इसे किसी भी विदेशी हमले पर रोका नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका देश किसी भी बाहरी हमले का मुकाबला करने के लिए तैयार है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक दिन पहले शनिवार को कहा था कि वे सीरिया के खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप करेंगे।

सरकारी टेलीविजन ने ईरानी अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद असद को यह कहते हुए उद्धृत किया, "सीरिया किसी भी विदेशी आक्रमण का मुकाबला करने में सक्षम है।"  

असद ने कहा, "अमेरिका के सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी सीरिया को अपने मूल सिद्धांतों से डिगा नहीं पाएगा। न ही सीरिया आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग को रोकेगा जिसे कुछ क्षेत्रीय और पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है।"

असद ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी ने पिछले दिनों कहा था कि अमेरिका को सीरिया में रासायनिक हमले के साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने कहा था कि सारिन गैस का इस्तेमाल किया गया जिसमें 1400 लोगों की मौत हो गई।

केरी ने कहा था कि घटनास्थल के लिए गए बालों और खून के नमूने से रासायनिक हमले एवं सारिन के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है।

केरी ने कहा था कि इस साक्ष्य के मिलने के बाद असद की सत्ता के खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप का पक्ष मजबूत होता है। हालांकि अभी ये साक्ष्य सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

उधर, सीरिया सरकार का कहना है कि रासायनिक हमला विद्रोहियों की तरफ से किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, हमले का मुकाबला, बसर अल असद, Syria, External Aggression, Bashar Al-Assad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com