विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2013

अमेरिकी सीनेट समिति ने पारित किया सीरिया युद्ध का प्रस्ताव

अमेरिकी सीनेट समिति ने पारित किया सीरिया युद्ध का प्रस्ताव
फाइल फोटो
अमेरिकी सीनेट की एक महत्वपूर्ण समिति द्वारा असद शासन के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी देने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा की सीरिया पर सैन्य हमला शुरू करने की योजना की पहली बाधा दूर हो गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट की एक महत्वपूर्ण समिति द्वारा असद शासन के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी देने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा की सीरिया पर सैन्य हमला शुरू करने की योजना की पहली बाधा दूर हो गई है।

सीनेट की विदेश संबंध समिति में दो दिन तक चली चर्चा के बाद प्रस्ताव के पक्ष में 10 और विपक्ष में सात मत पड़े।

युद्ध का यह प्रस्ताव अमेरिका को असद शासन की रासायनिक हथियारों की क्षमताओं को नष्ट करने के लक्ष्य के लिए 60 दिन का समय देता है, लेकिन यह वहां जमीनी स्तर पर सैनिकों को उतारने पर रोक लगाता है। पूरी सीनेट अगले सप्ताह इस पर चर्चा कर मतदान कर सकती है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, प्रस्ताव में सैन्य कार्रवाई के लिए दी गई अनुमति असद की रासायनिक हथियारों की क्षमता को नष्ट कर और भविष्य में इनके इस्तेमाल की संभावना को खत्म कर अमेरिका के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगी हालांकि हमारी रणनीति वहां विपक्ष को मजबूत बनाकर सीरिया में राजनैतिक सत्ता हस्तांतरण को तीव्रता देना है। सदन की विदेश मामलों की समिति ने भी इस पर चर्चा शुरू कर दी और प्रतिनिधिसभा भी इस पर अगले सप्ताह मतदान कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया पर हमला, अमेरिकी सीनेट, बराक ओबामा, Syria, Attack On Syria, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com