विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2011

सीरिया के राजदूत से शाही शादी का न्योता वापस

लंदन: ब्रिटेन ने सांसदों और मानवाधिकार संगठनों के विरोध के बाद बृहस्पतिवार को शाही शादी में भाग लेने के लिए सीरिया के राजदूत सामी खयामी को दिया गया आमंत्रण वापस ले लिया। ब्रिटेन ने सीरिया में इस सप्ताह सुरक्षा बलों द्वारा कथित रूप से नागरिकों पर हमला किए जाने को देखते हुए यह कदम उठाया है। डाक्टर खयामी को न्यौता दिये जाने का कई ब्रितानी सांसदों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। ब्रिटेन के विदेश विभाग ने आज कहा कि इस कार्यक्रम में राजदूत की उपस्थिति अस्वीकार्य होगी। उन्हें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ब्रिटेन का जिन देशों के साथ सामान्य राजनयिक संबंध है उन देशों के प्रतिनिधियों को शादी में बुलाया गया है। एक न्योते का यह मतलब नहीं है कि किसी सरकार के व्यवहार का समर्थन या स्वीकृति की गई है। उन्होंने कहा, इस सप्ताह आम नागरिकों के खिलाफ सीरियाई सुरक्षा बलों के हमले को देखते हुए विदेश मंत्री ने फैसला किया है कि शाही शादी में सीरिया के राजदूत की उपस्थिति अस्वीकार्य है और उन्हें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, रॉयल वेडिंग, शाही शादी, राजदूत, न्योता, Syria, Ambassador, Royal, Wedding