विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2019

नौकरी छोड़ इस देश में सड़क पर उतरीं महिलाएं, आग जलाकर फेंक दिए अपने कपड़े और टाई...

लौसेन में मध्यरात्रि में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एकजुट हुईं और शहर के कैथेड्रल में रैली निकालते हुए शहर के केंद्र की ओर मार्च निकाला, जहां उन्होंने लकड़ियों में आग लगाई और फिर उस आग में अपनी टाई, अंत:वस्त्रों को फेंक दिया.

नौकरी छोड़ इस देश में सड़क पर उतरीं महिलाएं, आग जलाकर फेंक दिए अपने कपड़े और टाई...
उचित वेतन, समानता के लिये स्विट्जरलैंड में महिलाओं का प्रदर्शन
जिनेवा:

समूचे स्विट्जरलैंड में महिलाएं उचित वेतन, समानता, यौन उत्पीड़न एवं हिंसा की रोकथाम की मांग को लेकर अपनी-अपनी नौकरियां छोड़कर सड़कों पर उतर आयी हैं. महिलाएं अपने अंत:वस्त्रों को जलाकर रोष प्रकट कर रही हैं और प्रदर्शन कर रही हैं.

देश में 28 साल में इस तरह का महिलाओं का यह पहला प्रदर्शन है.

सऊदी अरब में मक्का के पास खुल रहा है पहला नाइट क्लब, नाम होगा 'हलाल'...पर नहीं मिलेगी ये चीज़

लैंगिकता को लेकर नाराजगी और कार्यस्थल पर जड़ें जमाती असामनता को लेकर बढ़ते आक्रोश ने स्विट्जरलैंड में ‘‘महिला आंदोलन'' को जन्म दिया.  इनमें कई महिलाएं घरेलू सहायिकाओं, शिक्षिकाओं और देखभाल का काम करने वाली महिलाओं के लिये अधिक वेतन की मांग कर रही हैं. आम तौर इस तरह का काम महिलाएं ही करती हैं.

देखें VIDEO: सऊदी अरब में सुल्तान का 'अपमान करने' के बाद बिश्केक में भी पाक के PM इमरान खान कर बैठे बड़ी गलती

लौसेन में मध्यरात्रि में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एकजुट हुईं और शहर के कैथेड्रल में रैली निकालते हुए शहर के केंद्र की ओर मार्च निकाला, जहां उन्होंने लकड़ियों में आग लगाई और फिर उस आग में अपनी टाई, अंत:वस्त्रों को फेंक दिया.

महिलाओं के इस प्रदर्शन को ‘‘पर्पल वेव'' कहा गया क्योंकि इस प्रदर्शन के लिए महिलाओं ने पर्पल (जामुनी) रंग को चुना था.

51 लोगों को क्राइस्टचर्च मस्जिद में गोलियों से भूनने वाला आरोपी कोर्ट में मुस्कुराते हुए बोला - मैं दोषी नहीं

VIDEO: आखिर क्यों महिलाएं बनती हैं शिकार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com