विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

सिख परिवार हत्याकांड : संदिग्ध ने दोष नहीं कबूला, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

कैलिफोर्निया की सैन जोआकिन वैली में बादाम के बाग में एक किसान ने आरूही, उसकी मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, उसके पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह और जसदीप के भाई 39 वर्षीय अमनदीप सिंह के शव बरामद किए थे.

सिख परिवार हत्याकांड : संदिग्ध ने दोष नहीं कबूला, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
आरोपी पर अगले महीने से मुकदमा चलने की संभावना है.
सैन फ्रांसिस्को:

अमेरिका में इस महीने की शुरुआत में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के सिख परिवार के अपहरण और हत्या के आरोपी ने बृहस्पतिवार को अपना जुर्म कबूल नहीं किया. गौरतलब है कि जीसस सालगाडो ने तीन अक्टूबर को आठ महीने की आरूही धेरी, उसके माता-पिता तथा एक रिश्तेदार का बंदूक का भय दिखाकर कथित तौर पर अपहरण कर लिया था.

प्राधिकारियों का आरोप है कि वर्षों पहले सिख परिवार की ट्रक कंपनी में काम करने वाले सालगाडो ने परिवार के अपहरण के एक घंटे के भीतर ही उनकी हत्या कर दी थी. उनके शव अपहरण के दो दिन बाद एक दूरवर्ती इलाके से बरामद किए गए थे. ‘केएफएसएन टीवी' ने बताया कि 48 वर्षीय आरोपी ने दोष स्वीकार नहीं किया. उस पर अगले महीने से मुकदमा चलने की संभावना है और वह अभी जेल में है.

सालगाडो के लिए अदालत द्वारा नियुक्त किए वकील डगलस फोस्टर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. कैलिफोर्निया की सैन जोआकिन वैली में बादाम के बाग में एक किसान ने आरूही, उसकी मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, उसके पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह और जसदीप के भाई 39 वर्षीय अमनदीप सिंह के शव बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर मॉस्को से आने वाली फ्लाइट में बम की खबर से मचा हड़कंप, जांच जारी

सालगाडो पर हत्या के चार आरोप लगाए गए हैं. उस पर आगजनी तथा हथियार रखने का भी आरोप लगाया गया है. अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे ताउम्र कैद की सजा हो सकती है. इस बीच, आरूही के रिश्तेदारों ने बताया कि मृतकों का टर्लोक में शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में केवल परिवार के सदस्य शामिल होंगे लेकिन परिवार का समर्थन करने वाले लोग अंत्येष्टि स्थल के बाहर एकत्र हो सकते हैं.

VIDEO: अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में फिर सरेआम गोलीबारी, पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों की मौत | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com