विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2014

सुषमा स्वराज ने बांग्लादेशी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की

सुषमा स्वराज ने बांग्लादेशी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की
ढाका:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन महमूद अली के साथ थल सीमा समझौते और प्रस्तावित तीस्ता नदी जल बंटवारा संधि समेत कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की।

इस दौरान भारतीय पक्ष ने अवैध प्रवास का मुद्दा भी उठाया। स्वराज बुधवार देर रात ढाका पहुंचीं। यहां विदेश कार्यालय पर अली के साथ उनकी बातचीत के दौरान विदेश सचिव सुजाता सिंह और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रतिनिधिमंडल स्तर के विमर्श से पहले दोनों नेताओं ने एक सीमित प्रारूप में ही बातचीत की। इस यात्रा के दौरान किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होने हैं और इससे कोई बहुत ज्यादा उम्मीदें भी नहीं हैं।

इस यात्रा को एक 'सदभावना' यात्रा माना जा रहा है और इसका लक्ष्य पिछले कुछ सालों से सकारात्मक दिशा में जा रहे द्विपक्षीय संबंधों को आगे लेकर जाना है। अन्य मुद्दों के तहत बैठक में आर्थिक क्षेत्र समेत दूसरे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, बांग्लादेश, भारत-बांग्लादेश संबंध, अबुल हसन महमूद अली, तीस्ता नदी, Sushma Swaraj, Bangladesh, Indo-Bangladesh Relation, Abul Hassan Mahmood Ali, Teesta River
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com