पाकिस्तान में देश की पहली हिंदू महिला सिविल न्यायाधीश की नियुक्ति हुई है. न्यायिक अधिकारियों की परीक्षा पास करने के बाद हिंदू महिला को सिविल न्यायाधीश नियुक्त किया गया. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध प्रांत के कंबर- शहदादकोट की रहने वाली सुमन कुमारी अपने गृह जिले में सेवाएं देंगी.
कुमारी ने अपनी एलएलबी परीक्षा हैदराबाद से और कानून में मास्टर कराची के स्जाबिस्ट विश्वविद्यालय से किया है.
कुमारी को डर था कि उनका समुदाय वकील बनने के उनके फैसले की सराहना नहीं करेगा लेकिन वह आश्वस्त थीं कि चाहे जो हो जाए, उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा.
Suman Kumari becomes first Hindu woman judge to be appointed in #Pakistanhttps://t.co/vSvp9WHkca#SumanKumari #Congratulations to her and her family. Wish her all the best. pic.twitter.com/rWofYAxXym
— Mwaqar (@Mwaqar09) January 29, 2019
उनके पिता पवन कुमार बोदन के मुताबिक, सुमन कंबर- शहदादकोट में गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता मुहैया कराना चाहतीं हैं.
उन्होंने कहा, "सुमन ने एक चुनौतीपूर्ण पेशे का चुनाव किया है लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि वह कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपना मुकाम बनाएंगी."
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान पाकिस्तानी आबादी में करीबन 1.85 फीसदी हिस्सेदारी हिंदुओं की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं