विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2014

नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 48 छात्रों की मौत

नाइजीरिया:

उत्तरपूर्व नाइजीरिया के एक स्कूल की यूनीफार्म पहनकर आए एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे 48 छात्रों की मौत हो गई।

घटना की खबर मिलने पर सैनिक घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन सेना की अक्षमता से नाराज लोगों ने उन पर पथराव किया। देश में पांच साल से जारी इस्लामी उग्रवाद के कारण हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग बेघर हुए हैं।

जिंदा बचे लोगों ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब करीब दो हजार छात्र आज सुबह राजकीय प्रौद्योगिकी विज्ञान कॉलेज में एकत्रित हुए थे।

अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है। एक आत्मघाती हमलावर ने पिछले सप्ताह योबे प्रांत की राजधानी पोतिसकम में ही 30 लोगों की हत्या की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, आत्मघाती विस्फोट, छात्रों की मौत, Suicide Bomber, Nigeria, Students Kills
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com