इराक के विभिन्न हिस्सों में हुए आत्मघाती और अन्य हमलों में कम से 33 लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने आज बताया कि इस महीने के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण संसदीय चुनाव से पहले देश में हो हिंसा की घटनाओं की शृंखला में ये हमले ताजा कड़ी हैं।
पिछले एक साल में जितनी हिंसा हुई है वह 2008 के बाद से कभी नहीं हुई थी। आत्मघाती हमला और बमबारी की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी शिया नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष बहुत बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि अमेरिकी सेना के 2011 में वापस जाने के बाद से इराक में पहली बार 30 अप्रैल को मतदान होने वाला है।
सुवायराह कस्बे में हमलावर विस्फोटों से लदी कार लेकर पुलिस चौकी में घुस गया, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित कुल 12 लोगों की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बगदाद के दक्षिण में स्थित सुवायराह में विस्फोट हुआ, जिसमें 19 लोग घायल हो गए।
पास के मैदाइन कस्बे में एक अन्य आत्मघाती कार हमलावर ने अपने वाहन से सेना की एक चौकी पर टक्कर मारी, जिससे तीन सैनिकों और दो नागरिकों की मौत हो गई। इस हमले में 12 अन्य लोग घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं