विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद के बाहर आत्मघाती विस्फोट, 4 की मौत

सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद के बाहर आत्मघाती विस्फोट, 4 की मौत
रियाद: सउदी अरब में इस्लाम के पवित्र स्थलों में से एक मदीना में पैगंबर की मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती विस्फोट किया गया। इस धमाके में 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी दी गयी है।

अल अरबिया चैनल की खबर में पार्किंग स्थल में लगी आग को दिखाया गया है, जिसके समीप कम से कम एक शव पड़ा हुआ है। चैनल की खबर के अनुसार यह विस्फोट सुरक्षा बलों के पार्किंग क्षेत्र में हुआ है।

दो अन्य हमलावरों ने तड़के शाही स्थल के समीप खुद को उड़ा लिया। इस स्थल को पूर्व में सुन्नी आतंकवादियों के इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने निशाना बनाया था।

शिया बहुल क्षेत्र कातिफ में निवासियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उस मस्जिद के बाहर अपने को उड़ा लिया जहां प्राय: अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जाते हैं।

इससे पहले एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने जेद्दा के रेड सिटी शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास विस्फोट से धमाका किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब में ब्‍लास्‍ट, शिया मस्जिद में ब्‍लास्‍ट, आत्‍मघाती हमला, Saudi Arabia Suicide Blast, Shiite Mosque Blast, Saudi Arabia Attack