बगदाद:
इराक की राजधानी में शुक्रवार को एक शवयात्रा के दौरान आत्मघाती हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बगदाद के आमिल जिले में एक शिया मस्जिद में फातेहा पढ़ने के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
सूत्र ने कहा कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि पुलिस पीड़ितों को मस्जिद से निकालकर निकटवर्ती अस्पताल और चिकित्सा केंद्रों में पहुंचाने के काम में लगी है। इराक कुछ वर्षों से भीषण हिंसा का साक्षी रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में आतंकवाद व हिंसा की घटनाओं में कम से कम 12,282 नागरिक मारे गए, जबकि 23,126 लोग घायल हुए। साल 2006-07 के दौरान शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की शुरुआत के बाद साल 2014 सबसे खतरनाक साबित हुआ।
सूत्र ने कहा कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि पुलिस पीड़ितों को मस्जिद से निकालकर निकटवर्ती अस्पताल और चिकित्सा केंद्रों में पहुंचाने के काम में लगी है। इराक कुछ वर्षों से भीषण हिंसा का साक्षी रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में आतंकवाद व हिंसा की घटनाओं में कम से कम 12,282 नागरिक मारे गए, जबकि 23,126 लोग घायल हुए। साल 2006-07 के दौरान शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की शुरुआत के बाद साल 2014 सबसे खतरनाक साबित हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं