विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2022

US में ग्राहक ने Subway कर्मचारियों पर चलाई गोली, एक की मौत, सैंडविच में ज़्यादा मायोनीज़ पर आया था गुस्सा

जिस कर्मचारी की मौत हुई उसका पांच साल का बेटा स्टोर में था जब गोली चली. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी मैनेजर ने वापस गोली चलाई लेकिन निशाना चूक गया.

US में ग्राहक ने Subway कर्मचारियों पर चलाई गोली, एक की मौत, सैंडविच में ज़्यादा मायोनीज़ पर आया था गुस्सा
Subway कर्मचारी को उसके पांच साल के बेटे के सामने मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका (US) में एक सबवे (subway) सैंडविच में मायोनीज़ (Mayonnaise)अधिक होने पर बहस के बाद कर्मचारी को उसके बेटे के सामने ग्राहक ने रविवार को गोली मार दी. ग्राहक का कहना था कि कर्मचारी ने सैंडविच में बहुत अधिक मायोनीज़ डाल दी है.  फॉक्स न्यूज़ (Fox News) के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि यह घटना अटलांटा गैस स्टेशन पर हुई. सबवे के मालिक ने कहा है कि गोली चलाने के लिए यह बहुत छोटी बात थी-कि एक ग्राहक मायोनीज़ को लेकर इतना गुस्सा हो जाए.  

रेस्त्रां के मालिक विली ग्लेन ने कहा, " आप विश्वास करें या नहीं लेकिन यह केवल सैंडविच में बहुत अधिक मायोनीज़ को लेकर हुआ. उसने बात को बढ़ाने की ठानी और फिर ये हादसा हुआ. "  

पुलिस का कहना है कि ग्राहक ने दो कर्मचारियों पर गोली चलाई. इससे 26 साल की महिला की मौत हो गई और दूसरी 24 साल की महिला को गंभीर हालत में सर्जरी के लिए ले जाना पड़ा. ऑउटलेट के अनुसार पुलिस ने 36 साल के उस व्यक्ति को पकड़ लिया है.  

अटलांटा पुलिस के डिप्टी चीफ चार्ल्स हैंपटन जूनियर ने कहा, "यह बहुत ही सिरफिरी हरकत थी. संदिग्ध रेस्त्रां में सैंडविच का ऑर्डर देने आया और वहां कुछ गलत हुआ और वो सैंडविच से इतना नाराज हो गया कि उसने दो कर्मचारियों पर अपना गुस्सा निकाला."

इसके अलावा ग्लेन ने सूचना दी कि जिस कर्मचारी की मौत हुई  उसका पांच साल का बेटा स्टोर में था जब गोली चली. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी मैनेजर ने वापस गोली चलाई लेकिन निशाना चूक गया. जिन दो कर्मचारियों को गोली लगी उन्होंने रेस्त्रां में 3-4 हफ्ते से ही काम किया था.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com