विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

मंगल ग्रह से जल्द ही टकरा सकता है वैश्विक धूल का तूफान : नासा

मंगल ग्रह से जल्द ही टकरा सकता है वैश्विक धूल का तूफान : नासा
वाशिंगटन: नासा का अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में मंगल ग्रह पर वैश्विक धूल का तूफान आ सकता है. इससे यह लाल ग्रह कोहरे की मोटी परत में लिपट जाएगा और यहां की सतही आकृतियां उसके नीचे छिप जाएंगी.

अगले तूफान का पैटर्न भी अगर पिछले जैसा ही होता है तो मंगल ग्रह पर वैश्विक धूल के तूफान का अनुमान लगाना और भी आसान हो जाएगा. इसका फायदा भविष्य के अंतरिक्ष यात्रियों को मिलेगा.

कैलिफोर्निया स्थित नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के प्लेनेटरी वैज्ञानिक जेम्स शिर्ले ने कहा, ‘इतिहास के पैटर्न के आधार पर हम मानते हैं कि अगले कुछ हफ्ते या महीनों में वैश्विक धूल का तूफान आ सकता है.’ मंगल ग्रह पर धूल के स्थानीय तूफान आते रहते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com