विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2012

'सैंडी' के असर के कारण न्यूयॉर्क मैराथन रद्द

'सैंडी' के असर के कारण न्यूयॉर्क मैराथन रद्द
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दौड़ का आयोजन रविवार को होना था और न्यूयॉर्क के मेयर इसे निर्धारित तिथि पर कराने के लिए प्रतिबद्ध थे, लेकिन सोमवार रात आए भयंकर तूफान से मची तबाही के बाद इसे स्थगित करना पड़ा है।
न्यूयॉर्क: तूफान सैंडी के असर के कारण न्यूयॉर्क ने अपनी वार्षिक मैराथन दौड़ को रद्द कर दिया है। शहर के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने अपने बयान में कहा, पिछले 40 सालों से यह दौड़ न्यूयॉर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।

इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के हजारों लोग भाग लेते हैं और लाखों लोग इसे देखते हैं। यह मैराथन हमारे शहरवासियों को एकजुट होने का मौका देती है। इस दौड़ का आयोजन रविवार को होना था और ब्लूमबर्ग इसे निर्धारित तिथि पर कराने के लिए प्रतिबद्ध थे, लेकिन सोमवार की रात आए भयंकर तूफान से मची तबाही के बाद इसे स्थगित करना पड़ा है।

उन्होंने कहा, हम इस एथलेटिक समारोह को लेकर कोई विवाद नहीं होने देना चाहते। तूफान के बाद और भी कई महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिन्हें किया जाना है। इस निर्णय का स्टेटेन आईलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले जेम्स ओडो ने स्वागत किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूयॉर्क मैराथन, सैंडी तूफान, न्यूयॉर्क सिटी, New York Marathon, New York City, Storm Sandy