विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

पाकिस्तान में बारिश और तूफान की वजह से 36 लोगों की मौत, 100 घायल

पाकिस्तान में बारिश और तूफान की वजह से 36 लोगों की मौत, 100 घायल
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कई हिस्सों में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

रावलपिंडी और इस्लामाबाद तथा खबर पख्तूनख्वाह के कई हिस्सों में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई और तेज बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। मकानों को क्षति पहुंची। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। यह तूफान करीब आधे घंटे तक रहा और पीछे काफी तबाही छोड़ गया।

पुलिस के अनुसार इस्लामाबाद में 12, रावलपिंडी में 16 और पाकिस्तान के दूसरे इलाकों में आठ लोगों की मौत हुई तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी अफजल खान ने कहा कि पेड़, साइनबोर्ड और बिजली के खंभे गिरने से ज्यादातर लोगों की मौत हुई। वहीं इस्लामाबाद में बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई घरेलू उड़ानों में देरी हुई या उनको रद्द कर दिया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, तूफान, पाकिस्तान में तूफान, Pakistan, Storm