विज्ञापन

गाजा में गगनचुंबी इमारतें, अमेरिकी राष्ट्रपति की विशाल मूर्ति, नेतन्याहू के साथ 'बीच पार्टी'... ट्रंप के दिखाए सपने पर भड़के लोग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक AI जनित वीडियो साझा किया, जिसमें युद्धग्रस्त गाजा को एक ऐसे शहर में बदलते हुए दिखाया गया है. लेकिन इस वीडियो के कारण ट्रंप की आलोचना की जा रही है.

गाजा में गगनचुंबी इमारतें, अमेरिकी राष्ट्रपति की विशाल मूर्ति, नेतन्याहू के साथ 'बीच पार्टी'... ट्रंप के दिखाए सपने पर भड़के लोग
गाजा को लेकर ट्रंप द्वारा जारी AI वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट.

फिलिस्तीन-इजरायल जंग में सबसे ज्यादा नुकसान गाजा को हुआ है. इस जंग में गाजा के कई हिस्से बुरी तरह से तबाह हो गए. हॉस्पिटल, स्कूल, शहर सब मलबों की ढेर में तब्दील हो गए. लेकिन गाजा युद्ध विराम संधि के बाद अब गाजा पट्टी में शांति लौट रही है. दोनों ओर कैद में बंद लोगों को रिहा किया जा रहा हैं. फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही इस लड़ाई को रोककर जीवन को पटरी पर लाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी भूमिका रही है. लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के भविष्य को लेकर एक  AI जनित वीडियो साझा किया है. इस वीडियो के कारण ट्रंप की आलोचना हो रही है. 

ट्रंप के AI जनित वीडियो में क्या है

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक AI जनित वीडियो साझा किया, जिसमें युद्धग्रस्त गाजा को एक ऐसे शहर में बदलते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. ट्रंप ने Truth Social और इंस्टाग्राम सहित अपने अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा किया. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है.

'कोई सुरंग नहीं, कोई डर नहीं, ट्रंप गाजा चमक रहा है'

वीडियो 2025 में तबाह हो चुके गाजा के एक मोंटाज के साथ शुरू होता है और सवाल पूछता है ‘‘आगे क्या होगा''? फिर इसमें एक गीत आता है जिसका अनुवाद है, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप आपको आजाद कर देंगे... कोई और सुरंग नहीं, कोई और डर नहीं. ट्रंप का गाजा आखिरकार है यहीं. ट्रंप गाजा चमक रहा है. सौदा हुआ डन, ट्रंप गाजा नंबर वन.''

ट्रंप और नेतन्याहू करते दिखे बीच पार्टी

वीडियो में स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क की AI वाली तस्वीरें हैं, जो नए शहर में खानपान का लुत्फ उठा रहे हैं. इसमें बेली डांसर, पार्टी के दृश्य, गाजा की सड़कों पर दौड़ती शानदार कारें और आसमान से गिरते डॉलर को पकड़ने की कोशिश करते छोटे बच्चे, साथ ही बिना शर्ट के ट्रंप और नेतन्याहू को बीच पर कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है.

गाजा में दिख रही ट्रंप की विशालकाय प्रतिमा

वीडियो में गाजा में ट्रंप की विशालकाय प्रतिमा भी दिख रही  है. साथ ही उनके सहयोगी एलन मस्क पैसा लुटाते भी नजर आ रहे हैं. ट्रंप के इस पोस्ट पर कई यूजरों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की है. एक यूजर ने टिप्पणी की कि उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की देखभाल करने के लिए ट्रंप को वोट दिया, न कि ऐसा कुछ करने के लिए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘‘मैंने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया. मैंने इसके लिए वोट नहीं दिया. न ही मेरे जानने वाले किसी और ने. मानवता, शालीनता, सम्मान की कमी ने मुझे अपने वोट पर पछतावा कराया है.''

ट्रंप के वीडियो पर भड़के यूजर  

एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति का अकाउंट है. सम्मान और गंभीरता कहां है?'' इस महीने की शुरुआत में, नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ट्रंप ने एक आश्चर्यजनक घोषणा में कहा था कि अमेरिका ‘‘गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा'', ‘‘उसका स्वामी होगा'' और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे बड़ी संख्या में नौकरियां और आवास पैदा होंगे.

यह भी पढ़ें - क्या है ट्रंप का 'गोल्ड कार्ड', कैसे इसके जरिए अमेरिका में हो सकती है लोगों की एंट्री?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: